स्थानीय पवन
By ONLY LEARNING IAS
स्थानीय पवनलघु क्षेत्र में सीमित तथा स्थानीय दशाओं से उदभव पवन होती हैं। जैसे भारत के उत्तरी मैदान में ग्रीष्म ऋतु के समय पश्चिम से पूर्व दिशा में चलने बाली अत्यंत गर्म हवायं जिन्हें लू के नाम से जाना जाता है। सामान्यता स्थानीय पवनों का वर्गीकरण सामयिकस्थानीय पवन और प्रादेशिक(असामयिक) स्थानीय पवन दो भागों में किया जाता है।सामयिक पवने दैनिक स्तर पर तापमान और दाब में परिवर्तन के कारण उत्पन्न होती हैं। जिनकी दिशा दिन के समय जलीय सतह से स्थल की ओर तथा पर्वतीय क्षेत्रों में घाटी तल से ऊपर की ओर होती है। जबकि रात के समय स्थल से जलीय सतह की ओर और पर्वतीय क्षेत्रों में ऊपर से न...