NOTA
By ONLY LEARNING IAS
NOTAभारत में इसे 2013 सर्वोच्च न्यायलय की स्वीकृति के बाद से लागू किया गया था ।जिसके अंतर्गत व्यक्ति नागरिक अपना मत चुनाव लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों के विरोध में देते हैं। हालांकि भारत में NOTA अस्वीकृति का अधिकार प्रदान नही करता है। जिस सदस्य के सर्वाधिक मत होते हैं , उसे विजयी घोषित कर दिया जाता है। लेकिन वर्तमान समय में NOTA के पक्ष में अधिक मत पड़ने पर दोहरा चुनाव कराने की व्यवस्था नही है।इस व्यवस्था को लागू करने के लिए चुनाव प्रणाली के नियम 64 में संशोधन करना होगा। नियम 64 :- निर्वाचन के परिणाम की घोषणा और निर्वाचन सम्बन्धी विवरण को संदर्भित करता है । पुनःन...